RANCHI NEWS: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दीपक अपार्टमेंट में शनिवार देर शाम बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक फायरिंग तक पहुंच गया। विवाद के दौरान अरुण टोडी ने आवेश में आकर अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने अरुण टोडी को हिरासत में लेकर उसका हथियार जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चों के झगड़े के बाद बात बढ़ी और गुस्से में टोडी ने फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
RANCHI NEWS: बच्चों के बीच विवाद में फायरिंग, हथियार के साथ आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
12
Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।

