Home » RANCHI NEWS: रांची डीसी की दो टूक, नशा मुक्त समाज का निर्माण लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं

RANCHI NEWS: रांची डीसी की दो टूक, नशा मुक्त समाज का निर्माण लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): झारखंड सरकार के तत्वावधान में 10 जून से 26 जून तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रांची के आर्यभट्ट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और सामूहिक सहभागिता से नशामुक्त समाज का निर्माण करना था। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और विशिष्ट अतिथि डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा उपस्थित थे। उपायुक्त ने नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई और सभी से नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में बाधा डालता है। हमारा लक्ष्य है कि रांची जिला का हर नागरिक, विशेषकर युवा, नशे के खतरे से पूरी तरह अवगत हो और एक जागरूक, सशक्त समाज की स्थापना हो।

जनता के सहयोग से लगाएंगे रोक

एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। लोगों के सहयोग के बिना हम नशे के सौदागरों को नहीं पकड़ सकते। अगर आपके आसपास भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी सूचना रांची पुलिस को दे सकते है। लोकेशन के साथ फोटो भी भेज सकते है। इस जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। वहीं अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रांची में ड्रग पेडलरों की पूरी लिस्ट बनाई गई है। ये लिस्ट सभी स्कूलों, रांची की जनता के बीच बांट दिए जाएंगे। जिससे कि इनकी पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके।

एक्सपर्ट्स ने बताए नुकसान

एनसीबी झारखंड, रिनपास और सीआईपी के प्रतिनिधियों ने नशे की लत, मानसिक स्वास्थ्य और उपचार की सुविधाओं पर प्रभावी जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, निजी और सरकारी विद्यालयों के लगभग 700 से अधिक स्टूडेंट्स, शिक्षकों और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली और शॉर्ट फिल्म के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। वहीं 23 जून को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

ये है विनर

  • पेंटिंग पोस्टर मेकिंग: कोमल कुमारी, ज्योति तिर्की, विभा कुमारी
  • निबंध लेखन: सविता कुमारी, खुशबू महतो, ब्यूटी कुमारी
  • क्विज: आयुष कुमार, जया परवीन, खुशबू महतो
  • वाद-विवाद: तान्या कुमारी, कीर्ति कुमारी, कनिष्क कुमार मिश्रा

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन रांची, समाज कल्याण पदाधिकारी, नगर निगम व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित एनसीबी, सीआईपी और रिनपास के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: तीन माह की बच्चे को ले गया पति, वापसी के लिए महिला ने लगाई मंत्री से गुहार

Related Articles