RANCHI (JHARKHAND): रांची के हिंदपीड़ी थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकानदार की सतर्कता से नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किया है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने किशोर के पिता को गिरफ्तार भी किया है। दुकानदार मो परवेज ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि सुधा कॉम्प्लेक्स स्थित उनकी मोबाइल दुकान पर एक किशोर ग्राहक ने 3500 रुपये मूल्य का मोबाइल खरीदा और भुगतान के लिए 500-500 रुपये के सात नकद नोट दिए।
जांच करने पर वादी ने पाया कि सारे नोट नकली हैं और कई नोटों का सीरियल नंबर एक जैसा है। उसने अन्य दुकानदारों को सतर्क किया। इसके बाद किशोर से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि किशोर के पिता नामकुम कालीनगर निवासी सुभाष प्रसाद के पास घर में और नकली नोट रखे हैं। इसके बाद वादी किशोर को लेकर थाना पहुंचे और नकली नोट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर के बताए पते पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सुभाष प्रसाद के घर से उनके बिछावन के नीचे छिपाकर रखे गए 500 रुपये मूल्य के कुल 29 नकली नोट बरामद किए गए। इनमें से कई नोटों का सीरियल नंबर एक जैसा था, जिससे पुष्टि हुई कि वे जाली नोट हैं।
पूछताछ के बाद सुभाष प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से कुल 37 नकली नोट, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और नकली करेंसी के नेटवर्क की तलाश जारी है।