Home » Ranchi: रांची में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज, बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था, मौसम अलर्ट भी जारी

Ranchi: रांची में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज, बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था, मौसम अलर्ट भी जारी

Ranchi: रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 26 जून से 7 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक रथयात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा।

by Reeta Rai Sagar
Jagannath Rath Yatra procession amid rain in Ranchi with heavy crowd and changed traffic routes
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बारिश के बीच रथयात्रा, 10 जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट

रांची : भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र 15 दिनों के एकांतवास के बाद गुरुवार को भक्तों के बीच पहुंचे। अब शुक्रवार 27 जून को झारखंड की राजधानी रांची में भव्य जगन्नाथ रथयात्रा और मेला का आयोजन हो रहा है। इस पावन अवसर को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हर साल की तरह इस वर्ष भी आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से प्रारंभ हो रहे इस आयोजन में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक रांची पहुंच रहे हैं। भीड़ व सुरक्षा के मद्देनज़र शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है।

इसी बीच मौसम विभाग ने भी 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे बारिश के बीच रथयात्रा निकलने की संभावना है।

ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन रास्तों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश वर्जित

रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 26 जून से 7 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक रथयात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा।

प्रतिबंधित मार्ग

• धुर्वा गोलचक्कर, नया सराय रोड, JSCA स्टेडियम रोड और पुराना विधानसभा रोड पर सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
• 26 और 27 जून को धुर्वा गोलचक्कर से पुराना विधानसभा और प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह बंद रहेगा।
• तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कर, और प्रभात तारा तीनमुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

ट्रैफिक पुलिस के निर्देश

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जगन्नाथपुर ट्रैफिक थानेदार को निर्देश दिया है कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ ट्रैफिक पर निगरानी बनाए रखें।

वैकल्पिक मार्ग : किस रूट से जाएं वाहन

• एचईसी और विधानसभा से आने वाले वाहन – शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, JSCA स्टेडियम से दाहिने मुड़कर तिरिल मोड़ के रास्ते।
• रिंग रोड से शहर आने वाले वाहन – तिरिल, JSCA स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होकर शहर प्रवेश।
• धुर्वा गोलचक्कर से शहर आने वाले वाहन – प्रोजेक्ट भवन, चांदनी चौक हटिया, सिंह मोड़ से बिरसा चौक।
• धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन – प्रभात तारा मैदान (नॉर्थ गेट), तिरिल मोड़, नया सराय के रास्ते।

पार्किंग व्यवस्था : कहां करें वाहन पार्क

प्रशासन ने विशेष पार्किंग की व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
आने का मार्ग और पार्किंग स्थल
तुपुदाना, हटिया, खुंटी, धुर्वा गोलचक्कर धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग में खाली मैदान
बालालोंग, न्यू हाईकोर्ट, धुर्वा बस स्टैंड प्रभात तारा मैदान
नया सराय, न्यू विधानसभा रोड तिरिल मोड़ हेलीपैड मैदान
अरगोड़ा, बिरसा चौक शहीद मैदान व पुराना विधानसभा मैदान
धुर्वा सेक्टर-1 व 2 मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास खाली मैदान

रांची की जगन्नाथ रथ यात्रा धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सुरक्षित यात्रा करें।
Read Also: Jagannath Rath Yatra 2025 : पुरी में आज से शुरू हुई रथ यात्रा, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ सजे

Related Articles