Home » RANCHI NEWS: बेटा नहीं कर रहा था मां का भरण-पोषण, डीसी ने वेतन रोकने का दिया आदेश तो करने लगा सेवा

RANCHI NEWS: बेटा नहीं कर रहा था मां का भरण-पोषण, डीसी ने वेतन रोकने का दिया आदेश तो करने लगा सेवा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आयोजित जनता दरबार आम लोगों के लिए एक प्रभावी मंच बनता जा रहा है। यहां नागरिक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचा पा रहे हैं और उन्हें समाधान भी मिल रहा है। जनता दरबार में राहे की रहने वाली गुरुवारी देवी का मामला भी कुछ अलग था। उन्होंने बताया कि अनुकंपा पर नौकरी पाने वाला उनका बेटा उनका भरण-पोषण नहीं कर रहा था। पिछली बार उपायुक्त से शिकायत के बाद बेटे का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके बाद उनका बेटा मां का भरण-पोषण करने को तैयार हुआ। गुरुवारी देवी ने उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उनका बेटा उनकी अच्छे से देखभाल कर रहा है।

डीसी ने सुनी जनता की समस्याएं

सोमवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग पहुंचे। जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, दोहरी जमाबंदी रद्द करने, पंजी-2 में सुधार, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने जैसी समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता दरबार इसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड में लागू होगा ई-ऑफिस सिस्टम, मुख्य सचिव ने दिया ये निर्देश

Related Articles

Leave a Comment