रांची: राजधानी रांची के कटहल मोड़ पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालकों के बीच शुरू हुई बकझक देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में एक होमगार्ड जवान के सिर में पत्थर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्यूटी रहे यातायात पुलिस के साथ हुई हाथापाई
जानकारी के अनुसार, कटहल मोड़ पर यातायात नियंत्रण में लगे ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और कुछ ऑटो चालकों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। उसी दौरान एक ऑटो चालक ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उनमें से एक भारी पत्थर सीधे एक होमगार्ड जवान के सिर पर जा लगा, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

आरोपी ऑटो चालक फरार, घायल जवान अस्पताल में भर्ती
घायल जवान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं आरोपी ऑटो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
यह घटना राजधानी में कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, खासकर तब जब ट्रैफिक पुलिस सड़क पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहती है।