Home » RANCHI CRIME NEWS: शादी समारोह से अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

RANCHI CRIME NEWS: शादी समारोह से अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

by Vivek Sharma
गिरफ्तार अपराधी
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: बहन की शादी के समारोह से एक युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वहीं इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 नवंबर की रात करीब 2 बजे की है, जब बिहार के भोजपुर (आरा) के रहने वाले शिवशंकर प्रसाद अपनी बेटी की शादी में शामिल होने रांची आए थे। द पैलेस बैंक्वेट हॉल में शादी चल रही थी, तभी शिवशंकर प्रसाद के बेटे सुमित सोनी को चार अपराधियों ने अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी रांची के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पहले बैंक्वेट हॉल के आसपास के सभी एंगल खंगाले और फिर तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। देर रात ऑपरेशन चलाकर सुमित सोनी को सकुशल बरामद कर लिया गया। चारों अपराधियों को गया से गिरफ्तार कर रांची लाया गया।

पूछताछ में पता चला कि पीड़ित के पिता द्वारा दिए गए कर्ज की राशि वापस न करने को लेकर अपराधियों ने साजिश रची थी। वे आरा से एक सफेद वाहन में रांची पहुंचे थे और शादी समारोह में अचानक सुमित को अगवा कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकाया कि वे गहना जमीन बेचकर भी पैसे की व्यवस्था करें। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों पर अपहरण, रंगदारी और जान से मारने की धमकी सहित अनेक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles