Ranchi Leopard : झारखंड की राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सीसीटीवी फुटेज में एक तेंदुआ रात के सन्नाटे में टहलता हुआ नजर आया। घनी आबादी वाले इस रिहायशी इलाके में वन्यजीव की मौजूदगी ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। लोग खौफजदा हैं, प्रशासन अलर्ट पर है और पूरे शहर में सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है ‘शहर में तेंदुआ कैसे’।
Ranchi Leopard CCTV : CCTV फुटेज में कैद हुआ तेंदुआ
कटहल मोड़ निवासी गुड्डू के घर के बाहर लगे CCTV में तेंदुए की स्पष्ट हलचल दर्ज हुई है। वीडियो में देखा गया कि एक तेंदुआ सड़क पार करता हुआ नजर आ रहा है। यह दृश्य देर रात का है, जब अधिकतर लोग अपने घरों में थे और सड़कों पर सन्नाटा था।
गृहस्वामी ने जब सुबह फुटेज देखा, तो तुरंत रातू थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी।
Ratu Thana News : प्रशासन और वन विभाग ने शुरू की खोजबीन
रातू पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उसे पकड़ने या फिर दोबारा देखने की पुष्टि नहीं हो पाई है। क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल तेंदुआ दिखाई नहीं दिया है।
स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। कुछ लोगों ने इसे शेर बताया, तो कुछ ने इसे बाघ समझ लिया, लेकिन वन विभाग ने पुष्टि की है कि यह तेंदुआ (Leopard) है।
Leopard in Urban Area : प्रशासन ने जारी की चेतावनी
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि रात के समय कोई भी अंधेरे में घर से बाहर न निकलें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। किसी को तेंदुआ नजर आए तो तुरंत रातू थाना या वन विभाग को सूचित करें। इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है और वन विभाग द्वारा पिंजरे भी लगाए जाने की योजना है।
Read Also- Ramgarh Robbers Arrest : रामगढ़ में आभूषण दुकानों में लूटपाट करने वाले चार कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

