RANCHI ( JHARKHAND): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना रांची जिले की हजारों महिलाओं के लिए स्वावलंबन की राह खोल रही है। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत महिलाओं को न केवल 2500 रुपये मासिक सम्मान राशि दी जा रही है, बल्कि उन्हें अंडा उत्पादन और बकरी पालन जैसे रोजगारों से भी जोड़ा जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि अब तक जिले की 8122 महिलाएं इस योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो चुकी हैं।
मई 2025 तक रांची जिले में 6844 लाभुक महिलाओं के बीच 213409 चूजों का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा 1347 महिलाओं को 18819 बतख और 1522 महिलाओं को 5253 बकरियां दी गई हैं। यह पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन की सतत निगरानी और योजनाबद्ध क्रियान्वयन के तहत संचालित हो रही है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पिछले दिनों ऑनलाइन समीक्षा बैठक में मंईयां सम्मान योजना, Potential Entrepreneurship Programme और अबुआ ग्रुप्स की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें जिला सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन विभाग, अग्रणी बैंक, नीति आयोग के यंग प्रोफेशनल्स सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजना की सघन मॉनिटरिंग की जाए और प्रखंडवार लाभुकों को समय पर चूजे, बतख और बकरियों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अबुआ ग्रुप्स से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए और Potential Entrepreneurship Programme के तहत योग्य 100 उद्यमियों का चयन तय मानकों के अनुसार किया जाए।