Home » RANCHI NEWS: रांची में मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

RANCHI NEWS: रांची में मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): मुहर्रम को लेकर शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस ने सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सीसीआर एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया।

शांति बनाए रखने की अपील

फ्लैग मार्च अपर बाजार, हिंदपीढ़ी, कोतवाली, डेली मार्केट, करमटोली, मेन रोड समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। सिटी एसपी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और संवेदनशील स्थलों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी नजर

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। रांची पुलिस की ओर से मोहर्रम का ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

READ ALSO:RANCHI NEWS: गैर मजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं, जांच करेगी टीम


Related Articles