Ranchi News: रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को अपर बाजार और बूटी मोड़ इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया जो बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। निगम ने 14 दुकानों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया है। अभियान का नेतृत्व नगर निगम के सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह विशेष छापेमारी आगे भी रांची के अन्य हिस्सों में जारी रहेगी। निगम का उद्देश्य है कि शहर में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान नियमानुसार कार्य करें। इन सभी प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के भीतर वैध ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया है। जांच अभियान में नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अपर बाजार क्षेत्र में इन दुकानों की जांच
- विशाल टायर
- राजस्थान मोटर
- शेट्टी टायर
- मूलचंद जैन एंड संस
- विजय टायर
बूटी मोड़ में इन दुकानों की जांच
- अभय मेडिकल
- शंकर नर्सरी
- अन्नू इलेक्ट्रिकल
- ऑटो सैलून
- अश्विन अमृत तुलवा
- विशाल फोम हाउस
- रामा होटल
- सोना स्वीट्स
- एस एस प्रोफेशनल्स
- माहेश्वरी स्वीट्स
- प्रेमा हॉस्पिटल
- बाबा कैफे
- सिमरन स्टेशनरी
- दवाई दोस्त
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची रेल मंडल से दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें शेड्यूल