RANCHI (JHARKHAND): रांची नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंग्स के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत मंगलवार को कचहरी चौक से डंगराटोली चौक तक विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। यह अभियान निगम के निर्देशानुसार बाजार शाखा व इनफोर्समेंट शाखा की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। जांच के दौरान टीम ने कचहरी चौक, जेल चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित होर्डिंग्स की गहन जांच की। अभियान के दौरान कुल 15 अवैध होर्डिंग्स पाई गईं, जिन्हें तत्काल निगम कर्मियों द्वारा काट कर हटा दिया गया।
इसके अतिरिक्त मेसर्स क्रिएशन एड एजेंसी द्वारा दो होर्डिंग्स को अनुमति स्थल से हटाकर नाले के ऊपर और ट्रांसफॉर्मर के समीप लगाया गया था, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि जेल चौक के पास बिना अनुमति एक मोनो पोल स्थापित करने की तैयारी की जा रही थी, जिसका बेस बनाया जा रहा था। निगम की टीम ने इसे भी तुरंत ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक और संबंधित शाखाओं की टीम मौजूद रही। निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और निगम क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध विज्ञापन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।