RANCHI (JHARKHAND): रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम क्षेत्र की साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, राजस्व सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आने वाले श्रावण माह, मानसून सत्र और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रस्तावित रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों व निगम कर्मियों को इस दौरान अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। वहीं सिटी मैनेजर और जोनल सुपरवाइजर को हर दिन कमांड कंट्रोल सेंटर का विजिट करने को कहा गया। वहीं गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
चलेगा विशेष सफाई अभियान
श्रावण माह को देखते हुए पहाड़ी मंदिर और अन्य शिवालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहाड़ी मंदिर के संपर्क पथों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं 3 जुलाई को प्रस्तावित फ्लाईओवर उद्घाटन के मद्देनजर, कार्यक्रम स्थल और मार्ग पर सफाई दो पालियों में कराई जाएगी। इसमें मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का भी उपयोग किया जाएगा। साथ ही, खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों के 300 मीटर में तंबाकू पर प्रतिबंध
मानसून को देखते हुए शहरभर में नियमित फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर दवा छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मांस-मछली की दुकानें और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
अवैध गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा
अवैध वसूली पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बाजार शाखा की टीम को पार्किंग और स्टैंड्स पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस की भी व्यापक जांच की जाएगी। दुकान परिसर के बाहर व्यावसायिक गतिविधि पाए जाने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर दुकान सील की जाएगी।
अतिक्रमण और निर्माण सामग्री पर कार्रवाई
मुख्य सड़कों और गलियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही निगम की भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने की योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा सभी पार्कों की सफाई और ग्रास कटिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आईटीआई बस स्टैंड में नियमित सफाई तथा वर्षों से खड़े कंडम वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालियों में कूड़ा या प्लास्टिक न डालें और किसी भी समस्या की सूचना स्मार्ट रांची ऐप या टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर दें।