रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण, गीला-सूखा कूड़े का सोर्स सेग्रीगेशन (गीला सूखा कचरा अलग) और वार्डों में सफाई की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने की। जिसमें निगम की स्वच्छता टीम और एजेंसी प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने टीम को कई टास्क दिए। इतना ही नहीं उसे हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
350 वाहनों से हो रहा वेस्ट कलेक्शन
इस दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि वर्तमान में 350 वाहनों के माध्यम से 53 वार्डों में कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है और गीला तथा सूखा कूड़ा पृथक किया जा रहा है। इसके लिए 30 सुपरवाइजर और 8 एमटीएस इंचार्ज काम कर रहे हैं। उप प्रशासक ने स्वच्छता टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन गीला कूड़ा संग्रहण की मात्रा को बढ़ाकर 150 टन तक पहुंचाना है। झिरी में स्थित गेल इंडिया द्वारा बायो कंपोस्ट प्लांट को 150 टन गीला कचड़ा प्रतिदिन आपूर्ति की आवश्यकता है। इसके लिए गीला और सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए सभी भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हरे और नीले डस्टबिन लगाए जाएं।
कहीं न दिखे कूड़े का ढेर
उप प्रशासक ने यह भी निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों और मोहल्लों में कहीं भी डंप कूड़ा नजर नहीं आना चाहिए। सहायक प्रशासक हर दिन फील्ड विजिट करेंगे। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर नागरिकों को संपर्क करने के लिए दूरभाष नंबर 9204822445 जारी किया गया है। लोग अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते है
ये रहे मौजूद
बैठक में सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, मुकेश कुमार, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर और एजेंसी के सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।