RANCHI (JHARKHAND): विजयादशमी की रात जब पूरी रांची जयकारों से गूंज रही थी। तेज बारिश के बीच रांची नगर निगम की सफाई टीमें चुपचाप शहर को फिर से स्वच्छ बनाने में जुट गईं। प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाबों और जलाशयों में फैले कचरे व अवशेषों को हटाने का कार्य रातभर युद्धस्तर पर चला। नगर प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर नगर निगम की स्वच्छता शाखा ने 24 घंटे के भीतर जलाशयों की सफाई का लक्ष्य रखा। बारिश, कीचड़ और फिसलन के बावजूद सफाईकर्मियों ने बिना रुके कार्य किया। बड़ा तालाब, चडरी तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम, करमटोली तालाब से लेकर स्वर्णरेखा घाट तक सफाई का व्यापक अभियान चला। सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया जिससे कि पानी साफ और संक्रमणमुक्त रहे।
छठ तक जारी रहेगा अभियान
शनिवार की सुबह जब लोगों ने जलाशयों को देखा तो पानी फिर से साफ नजर आया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान छठ महापर्व तक लगातार जारी रहेगा। जिससे कि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित घाटों पर पूजा-अर्चना कर सकें। नगर निगम ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी पूजा समितियों, नागरिकों और सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया। वहीं शहर के लोगों से अपील की कि रांची को मिलकर स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाएं।