Home » RANCHI NEWS: नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

RANCHI NEWS: नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2025 को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा तेज कर दी है। बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, विभिन्न अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में चुनाव की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने मतदाता सूची के अनुपूरक वार्डवार विखंडन और सत्यापन पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में मतदाता सूची का 100% सत्यापन कराया जाए।

मतदान केंद्रों से संबंधित दस्तावेजों जैसे वार्डवार नक्शा, प्रपत्र-B एवं C की स्क्रूटनी शीट और प्रतिवेदन की स्थिति पर भी विचार किया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराए जाएं। मतदान केंद्र भवन/स्थल में बदलाव की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि भवन परिवर्तन की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव समय पर भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मतदाता सूची से जुड़ी आपत्तियों और उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित सभी प्रतिवेदन तुरंत उपलब्ध कराएं और आपसी समन्वय बनाए रखते हुए चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

Related Articles

Leave a Comment