RANCHI (JHARKHAND): नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारो बाजार के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिससे बाइक पर सवार एक महिला और दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे व्यक्ति और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं घायलों को भी इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
READ ALSO: Ranchi News : रांची में नदी से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी