Home » Ranchi News : बीआइटी मेसरा में एफसीएमपीई वेल-एच 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, 10 से 12 जुलाई तक जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ

Ranchi News : बीआइटी मेसरा में एफसीएमपीई वेल-एच 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, 10 से 12 जुलाई तक जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ

by Mujtaba Haider Rizvi
झारखंड बीआइटी मेसरा में कार्यक्रम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News : बीआइटी मेसरा में 10 से 12 जुलाई तक एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “एफसीएमपीई वेल-एच 25” (FCMPE WELL-H 25) का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के सहयोग से किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत सहित अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों से 400 से 500 प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इनमें अकादमिक जगत के विशेषज्ञ, शोधकर्ता, स्टार्टअप संस्थापक, नीति निर्माता, छात्र और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सम्मेलन का विषय “सस्टेनेबल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजीज फॉर फूड सिक्योरिटी, पब्लिक हेल्थ एंड न्यूट्रिशन थ्रू एकेडमिया-इंडस्ट्री कोलैबोरेशन” रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अकादमिक और औद्योगिक क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि खाद्य सुरक्षा, पोषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी स्थायी तकनीकों को विकसित और अपनाया जा सके।

Ranchi News : सम्मेलन की खास बातें

-विशेषज्ञों के व्याख्यान, टेक्निकल पेपर प्रजेंटेशन, पैनल चर्चा, पोस्टर सत्र, फ्लैश टॉक, क्विज और औद्योगिक प्रदर्शनी

  • आधुनिक नवाचार जैसे AI, IoT, 3D फूड प्रिंटिंग और माइक्रोबायोम-आधारित तकनीकों पर विशेष ध्यान
  • फूड बायोटेक्नोलॉजी, फोर्टिफाइड फूड, फूड वेस्ट रिडक्शन और पर्सनलाइज्ड न्यूट्रिशन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र
  • झारखंड के जैविक संसाधनों, वन उत्पादों और कृषि आधारित उद्यमों की भूमिका पर विशेष फोकस

बीआइटी लालपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में सम्मेलन के कन्वेनर डॉ. अनुपम राय ने बताया कि यह सम्मेलन सिर्फ एक अकादमिक आयोजन नहीं बल्कि राष्ट्रीय निर्माण और आत्मनिर्भर भारत मिशन के समर्थन का मंच है। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड जैसे राज्य को सस्टेनेबल फूड बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बनने का अवसर मिलेगा।

डॉ. बापी गोरेन, जो इस सम्मेलन के सह-कन्वेनर हैं, फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी और ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स में विशेषज्ञ हैं। आयोजन समिति में डॉ. अमित तिवारी, डॉ. मृणाल पाठक समेत अन्य प्रमुख वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल हैं।

सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत शोध पत्रों को उच्च गुणवत्ता के अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाएगा, साथ ही Scopus Indexed Journals में विशेष अंक निकालने की योजना भी है। यह आयोजन बीआइटी मेसरा और झारखंड को वैश्विक स्तर पर फूड टेक्नोलॉजी और हेल्थ इनोवेशन के क्षेत्र में पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Read also Jamshedpur News : ट्रेन चार्टिंग का दक्षिण पूर्व रेलवे ने तय किया नया शेड्यूल, 10 जुलाई से होगा लागू

Related Articles

Leave a Comment