Home » RANCHI NEWS: सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई पर उपायुक्त ने दी कुछ ऐसा करने की सलाह

RANCHI NEWS: सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई पर उपायुक्त ने दी कुछ ऐसा करने की सलाह

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के समाहरणालय में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। इस अवसर पर जिले के 8 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सराहनीय पहल के तहत इन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके रिटायरमेंट से जुड़े सभी लाभ प्रदान कर दिए गए।

सम्मानित शिक्षकों में अशोक प्रसाद, अम्बिका देवी, रामनरेश प्रसाद सिंह, उषा कुला, सबीना कुजूर, सुशील कुमार सान्डिल, जनक प्रसाद और लोलेन कन्डुलना शामिल रहे। उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीवन का नया चरण है, जिसे सेवा और अनुभव से और भी मूल्यवान बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे समाज के ऐसे बच्चों को विशेष मार्गदर्शन दें जिन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में अतिरिक्त सहायता की जरूरत है।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें सेवा निवृत्त शिक्षक अपने अनुभव साझा कर सकें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles