Home » Ranchi News: पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक को दबोचा

Ranchi News: पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक को दबोचा

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोकर स्थित तान्या मेडिकल हॉल में अवैध नशीली दवाइयां की बिक्री की जा रही है।

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • राजधानी की कोकर स्थित मेडिकल दुकान से जब्त की गईं नशीली दवाएं
  • आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से भी बरामद हुईं कई नशीली दवाएं
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी शैलेश कुमार

रांची : रांची में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शैलेश कुमार, कोकर के भाभानगर रोड नं 6 निवासी के रूप में की गई है। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से भी नशीली दवाइयां बरामद की गई है। इसकी जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

कोकर स्थित तान्या मेडिकल हॉल में छापामारी

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोकर स्थित तान्या मेडिकल हॉल में अवैध नशीली दवाइयां की बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने तिरिल मोड़ कोकर स्थित तान्या मेडिकल हॉल (तान्या फार्मा) में छापामारी की, जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसकी मेडिकल दुकान से तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुईं।

कफ सिरप सहित कई नशीली दवाइयां जब्त

पुलिस ने आरोपी से 84 बोतल वनरेक्स सिरप, 1430 टैबलेट नाइट्रोसम आर10 और 144 कैप्सूल विनस्पासमो टीएम फोर्ट बरामद किए। सभी नशीली दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शैलेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read Also: रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के तेलुगु प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने की आत्महत्या

Related Articles