पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के तलैया बभंडी और बंदुआ में हुई नाबालिग हत्याओं के खिलाफ शुक्रवार को रांची में जोरदार प्रदर्शन हुआ। मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के पूर्व जेनरल खलीफा और समाजिक कार्यकर्ता शहरयार अली के नेतृत्व में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने 10 दिनों के भीतर इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
तलैया बभंडी और बंदुआ में हुई हत्याओं की दुखद घटनाएं
तलैया बभंडी में 12 वर्षीय लाडली खातून का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव 4 नवंबर को गांव के कुएं से बरामद हुआ था। वहीं, 18 फरवरी को बंदुआ के 16 वर्षीय मंतजीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। ये दोनों हत्याएं स्थानीय लोगों के लिए एक गहरा सदमा बनीं हैं।
सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से लाडली खातून और मंतजीर की हत्याओं में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने और चैनपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही शहरयार अली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच में लीपापोती करते हुए मामले को दबा दिया है। मंतजीर हत्याकांड में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने 10 दिनों में मामले की निष्पक्ष जांच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिससे पीड़ित परिवार और प्रदर्शनकारियों को उम्मीद बंधी है।