रांची : सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में इमा कप इंटर स्कूल एंड कॉलेज कराटे चैंपियनशिप शुरू हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन रांची के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से 18 स्वर्ण पदक जीत कर दबदबा बनाया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर अजयनाथ शहदेव, विशिष्ट अतिथि शैलबी डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डेओनिस खेस और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का संचालन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के जज एवं रेफरी बिजय कुमार, रोहित राज, अंकित गोस्वामी, शेख खालिद हुसैन, राकेश तिर्की, मोहिनी रितिका टोप्पो, अनिल किस्पोट्टा आदि ने किया।
इन्होंने जीता मेडल
काता प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बालिका एवं महिला वर्ग में आव्या प्रिया, कैथरीन लूसिया, परी कुमारी, आशीन ज्यूरियल मिंज, श्रेयांशी मुंडा, आद्रिका बनर्जी, सुनिधि एंजेल एक्का, शाइनी शिमोना टप्पो, आन्या ट्विंकल कुजूर, अक्षता सुशील कुमार, वंशिका यादव, रितिका मुंडा, आरोन क्रिस्टी मिंज शामिल हैं। वहीं कुमिते प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बालिका एवं महिला वर्ग में आद्रिका बनर्जी, शाइनी सेमोना टोप्पो, अंजलि कुमारी, कृतिका कुमारी, नैना कुमारी, आरोन क्रिस्टी मिंज रही।
स्वर्ण पादक विजेता बालक एवं पुरुष वर्ग में मयंक कुमार दास, आरोन शीतल खलखो, श्रीजी भट्टाचार्य, आरव ओरांव, देबर्घ्या मुखर्जी, स्वर्णावो साहा, अभीराज और कुमिते प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बालक एवं वर्ग में एरिक अनमोल टुडू, अदित राज, आशीने ज्यूरियल मिंज, अक्षता सुशील कुमार, साहिल कुमार, देबर्घ्य मुखर्जी, जितेश स्वासी, स्वर्णवो साहा, आरव ओरांव, प्रीत सोनी आदि शामिल हैं।
Reads Also: IPL 2025: ईशान किशन और ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा राजस्थान, हैदराबाद ने 44 रन से जीत दर्ज की