रांची : झारखंड की राजधानी रांची की चान्हो थाना पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक रिवाल्वर और चोरी की बाइक बरामद की। गिरफ्तार युवक की पहचान अब्बास आलम के रूप में हुई है, जो लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के पंडरा का निवासी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झिबरी मोड़ के पास कुछ युवक अवैध हथियार के साथ संदिग्ध स्थिति में घूम रहे हैं।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अब्बास आलम को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर एक अन्य युवक फरार हो गया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि यह अवैध हथियार कहां से आए और चोरी की बाइक का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाओं एवं अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।