Home » RANCHI NEWS : पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, जानें कितना हो गया नुकसान 

RANCHI NEWS : पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, जानें कितना हो गया नुकसान 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक कमरे में रखे अधिकतर कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए।

बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। शुरुआती जांच में भी यही आशंका जताई गई है। आग की वजह से पुलिस मुख्यालय के कामकाज पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि कई जरूरी दस्तावेज और डाटा इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।


Related Articles

Leave a Comment