Home » RANCHI NEWS : रांची में पुलिस जवानों पर हमला और पीसीआर को मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

RANCHI NEWS : रांची में पुलिस जवानों पर हमला और पीसीआर को मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI(JHARKHAND) : झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ। देर रात पुलिस टीम को एक युवक ने थार जीप से टक्कर मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना पुराना विधानसभा मैदान के पास घटी, जहां एक कार तेज गति से घुमाई जा रही थी। पुलिसकर्मी जब उस वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तो वाहन चालक गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था।

जब गश्ती दल मौके पर पहुंचा और वाहन को रोका तो कार से चार युवक उतरे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सभी युवक उग्र हो गए। पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे। स्थिति बिगड़ता देख एएसआई अनिल कुमार राम ने पीसीआर-14 को बुलाया। पीसीआर-14 के पहुंचते ही एक युवक ने एएसआई अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कार में बैठकर पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी किसी तरह किनारे हटकर बचे। उसके बाद कार चालक ने पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह घटना ब्लैक कलर की थार जीप से जुड़ा है।

READ ALSO: Ranchi News : झारखंड शराब घोटाले में ओम साईं कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारियां


Related Articles