रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने शराब की तस्करी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। 4 अप्रैल 2024 को आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “सतर्क” के तहत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से 16 बोतलें रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की की बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 11,800 रुपये आंकी गई है।
बरामद शराब की बोतलें एक काले रंग के बैग और एक गुलाबी रंग के बैग में रखी हुई थीं। आरोपी की पहचान विशाल कुमार (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी जोहार नगर, थाना- फुसरो, जिला- बोकारो (झारखंड) के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि वह बिना किसी वैध दस्तावेज के शराब की बोतलें लेकर जा रहा था।
उक्त आरोपी और जब्त की गई शराब की बोतलों को कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है। इस अभियान में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक कमल दास, स्टाफ अरुण कुमार, नितेश कुमार, आर.के. सिंह और प्रदीप कुमार शामिल थे।
Read High Alert on Ramnavmi In UP: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा