Home » RAIN ALERT IN RANCHI: झमाझम बारिश से रांची के कई इलाके जलमग्न, घरों और अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर डूबे

RAIN ALERT IN RANCHI: झमाझम बारिश से रांची के कई इलाके जलमग्न, घरों और अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर डूबे

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 RANCHI (JHARKHAND): रांची में गत मंगलवार की रात से हो रही झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में बांधगाड़ी, हरमू और पिस्का मोड़ शामिल हैं। बांधगाड़ी क्षेत्र में स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां के कई अपार्टमेंट और घरों के ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया, जिससे कुछ लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। कुछ परिवार अपना सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल रहे हैं।

ढह गई बाउंड्री वाल 

पिस्का मोड़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक बाउंड्री वॉल ढह गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। वहीं हरमू क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भरने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और लोग घरों में ही दुबक कर बैठे हैं। कुछ इलाकों में तो नालियां ओवर फ्लो हो रही है। 

जल निकासी के नहीं हुए इंतजाम

नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी सड़कों, घरों और गलियों में जमा हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से राहत देने की गुहार लगाई है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: नौकरी दिलाने और बिजनेस के नाम पर 1 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली महिला अरेस्ट



Related Articles