Home » आग की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे लोग, दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी ने रौंदा

आग की अफवाह पर चलती ट्रेन से कूदे लोग, दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी ने रौंदा

by Rakesh Pandey
Ranchi Sasaram Intercity Express
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Ranchi Sasaram Intercity Express: कई बार अपनी जान बचाने की आपाधापी ही जान ले लेती है। ऐसा ही हुआ रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635) के उन यात्रियों के साथ जो चलती ट्रेन से इसलिए कूदे कि उनकी जान बच जाए लेकिन नहीं बची। ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए कूद तो गए लेकिन उसी समय दूसरी पटरी पर तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना में चार लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।

Ranchi Sasaram Intercity Express: लातेहार के कुमंडीह स्टेशन के समीप हुई घटना

यह दुर्घटना शुक्रवार रात आठ बजे के आसपास लातेहार के कुमंडीह स्टेशन के पास हुई। हादसे के मृतकों में दो महिला व दो पुरुष हैं। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनका लातेहार में इलाज चल रहा है। जान गंवाने वालों में शामिल एक महिला की पहचान बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज क्षेत्र के हरिहरगंज गांव निवासी 40 वर्षीय मंजू देवी तथा एक बुजुर्ग की पहचान पलामू के लेस्लीगंज निवासी 72 वर्षीय नंदलाल शुक्ला के रूप में हुई है। रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसे में मृत तीसरे व्यक्ति की  पहचान हो गयी है। उसका नाम विकास कुमार रजक/30वर्ष, पिता स्व. महेन्द्र बैठा
काशीपुर/केतार/भवनाथपुर जिला- गढ़वा(झारखंड) एक महिला समेत दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

Ranchi Sasaram Intercity Express: आग लगने की अफवाह उड़ी और कूदने लगे लोग

ये सभी यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद मची अफरातफरी के बीच जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े थे। ठीक उसी समय ये लोग दूसरी पटरी पर सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

Ranchi Sasaram Intercity Express:बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर दो घंटे ठप रहा परिचालन

हादसे के बाद बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक रेल का परिचालन ठप रहा। रात लगभग 10 बजे रेल परिचालन सामान्य किया जा सका।

Ranchi Sasaram Intercity Express:शाम पांच बजे रांची से खुली थी ट्रेन

रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635) शुक्रवार शाम पांच बजे रांची रेलवे स्टेशन से खुली थी। रात लगभग आठ बजे यह ट्रेन लातेहार के कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची। इस स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है, लेकिन ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है। यह अफवाह काफी तेजी से फैली और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री हड़बड़ाहट में घबराकर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे तो कई लोग बिना सोचे-समझे नीचे कूदकर भागने लगे। इस क्रम में कुछ यात्री बगल वाली पटरी पर गिरे, जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी कुचलते हुए निकल गई।

Ranchi Sasaram Intercity Express:पहुंचा बचाव दल, घायलों को कराया भर्ती

इस घटना की सूचना पाकर धनबाद रेल मंडल के रेल अधिकारियों की टीम बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के कुमंडीह स्टेशन पहुंची। बचाव दल ने देर रात तक हादसे के शिकार लोगों को ढूंढकर उन्हें बरवाडीह के अस्पताल पहुंचाया। रात का समय होने के कारण राहत कार्य में परेशानी आई। लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आसपास के इलाकों में पुलिस छानबीन कर रही है।

Ranchi Sasaram Intercity Express:बढ़ सकती है मौतों की संख्या

राहत-बचाव दल और प्रशासनिक पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद देर रात तक चार मृतकों के शव बरामद हुए। इस दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों की मौत की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। पुलिस औऱ रेलवे के अधिकारी राहत कार्य में जुटे रहे।

 

Ranchi Sasaram Intercity Express:ट्रेन में धुएं को देख मच गई भगदड़

ट्रेन में यात्रा कर रहे पलामू के सुनील कुमार ने बताया कि ट्रेन में आग की अफवाह के बाद कोच में किसी ने बाथरूम के पास रखे अग्निशमन यंत्र का लाक खोल दिया। इससे बोगी में धुआं फैल गया। यात्रियों ने समझा कि जो आग लगी है यह उसी का धुआं है। लोग भागकर कूदने लगे और भगदड़ मच गई।

 

Ranchi Sasaram Intercity Express: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कुमंडीह में हुई दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई है। रेल यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए सहायता केंद्र भी खोले गए हैं। कामर्शियल कंट्रोल, धनबाद के लिए 0326-2209880, धनबाद स्टेशन के लिए 8756997647, डालटनगंज स्टेशन के लिए 79091092320, बरवाडीह स्टेशन के लिए 7485808559, कुमंडीह स्टेशन के लिए 7541813230 तथा गढ़वा रोड स्टेशन के लिए 7091092319 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

 

Ranchi Sasaram Intercity Express: जब तक कुछ समझते, मालगाड़ी आ गई

 

ट्रेन हादसे में मारे गए नंदलाल शुक्ला पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के कमल केडिया गांव के निवासी हैं। उनके भाई दीनानाथ शुक्ला ने बताया कि कुमांडीह स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार कम थी। जब इंजन में आग लगने की अफवाह फैली तो वे ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इसी बीच उनके भाई उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। नंदलाल शुक्ला के शव को बरवाडीह में रख लिया गया है।

Ranchi Sasaram Intercity Express:पुरी से दर्शन कर लौट रही थी मंजू, हो गई मौत

रोहतास जिले की मंजू देवी (पति दीपक प्रसाद) के देवर जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वे लोग आठ जून की रात पुरी दर्शन के लिए अपने घर से निकले थे। पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद आज ही तपस्विनी एक्सप्रेस से रांची लौटे और शाम में ट्रेन पकड़ कर गांव के लिए निकले थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में मंजू की मौत हो गई।

Read Also-टाटानगर से पटना और रांची से पटना के बीच 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Related Articles