RANCHI (JHARKHAND): भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रांची जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 20 जून को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश वर्ग KG क्लास से लेकर क्लास 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और संभावित आपदा की स्थिति से बचाव के दृष्टिकोण से लिया गया है। ये भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पूर्ण रूप से अनुपालन करें और खराब मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
RANCHI NEWS RAIN ALERT : रांची में भारी बारिश के अलर्ट पर 20 जून को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
135

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।