Home » RANCHI NEWS RAIN ALERT :  रांची में भारी बारिश के अलर्ट पर 20 जून को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

RANCHI NEWS RAIN ALERT :  रांची में भारी बारिश के अलर्ट पर 20 जून को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रांची जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 20 जून को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश वर्ग KG क्लास से लेकर क्लास 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और संभावित आपदा की स्थिति से बचाव के दृष्टिकोण से लिया गया है।  ये भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पूर्ण रूप से अनुपालन करें और खराब मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

READ ALSO: RANCHI RAIN NEWS: मूसलाधार बारिश से हरमू और स्वर्णरेखा खतरे के निशान से ऊपर, आसपास फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू 

Related Articles