RANCHI : दीपावली के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के बड़ा मुड़मु गांव में त्योहार का माहौल गम में बदल गया। गांव के अखाड़ा में मौजूद लोगों के बीच अचानक हुई फायरिंग में सोमा उरांव नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमा उरांव की हत्या उसके ही सहयोगी ने गोली मारकर कर दी है। घटना के समय कई ग्रामीण मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए गए हैं।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक सोमा उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।
23