Ranchi (Jharkhand): झारखंड की राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में बुधवार रात उस समय दहशत फैल गई जब एक टाइल्स फैक्टरी के मुख्य गेट पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद मौके पर उग्रवादियों द्वारा छोड़ा गया एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें किसी संगठन विशेष की ओर से धमकी दी गई है।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, बाइक सवार बदमाशों की करतूत साफ दिखी
फैक्टरी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर फैक्टरी के मुख्य द्वार तक पहुंचे। बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक ने उतरते ही फायरिंग कर दी। गोली चलाने के बाद दोनों बदमाश तेजी से वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद फैक्टरी प्रबंधन और स्थानीय लोग दहशत में
फायरिंग की घटना के बाद फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों और अधिकारियों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची, और घटनास्थल की घेराबंदी कर छानबीन शुरू की।
पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
ओपी प्रभारी ने बताया कि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्टरी गेट पर गोली के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पर्चे को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश तेज कर दी गई है। ओपी प्रभार ने बताया कि फुटेज में बदमाशों के चेहरे आंशिक रूप से स्पष्ट हैं। जल्द ही दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई सवाल खड़े करती है यह फायरिंग घटना
क्या यह किसी उग्रवादी संगठन की धमकी थी?
फैक्टरी से जुड़ा कोई व्यक्तिगत या आर्थिक विवाद इसका कारण है?
क्या यह घटना स्थानीय व्यापारिक संस्थानों को डराने की साजिश है?
इन तमाम पहलुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। जांच टीम ने आसपास के CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।