रांची: रेलवे ने रोलिंग ब्लॉक और इंटर लॉकिंग के कारण रांची डिविजन से चलने वाली 4 ट्रेनों के प्रभावित होने को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु रोलिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण खड़गपुर हटिया 3 दिन 2 घंटे देरी से खुलेगी।
ये होगा ट्रेनों का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/06/2025, 12/06/2025 एवं 13/06/2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ दिनांक 10/06/2025, 14/06/2025 एवं 15/06/2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इंटर लॉकिंग से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सलगा झरी वेस्ट केबीन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 1 ट्रेन बदले रूट से जाएगी। जबकि एक ट्रेन 5 घंटे देरी से खुलेगी।
बदले रूट से जाएगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/06/2025 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशीला, पुरुलिया, टाटानागर, खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशीला, राजाबेड़ा, जमुनियाटाँड़, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी।
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस वाया रांची यात्रा प्रारम्भ दिनांक 19/06/2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 5 घंटे विलम्ब से अजमेर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।