Ranchi (Jharkhand): रांची विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के एमएड प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षाएं 30 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
विभिन्न कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित
विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है। उर्सुलाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बीएस कॉलेज लोहरदगा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं, मनरखन बीएड कॉलेज और बेथेसदा वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संत पॉल्स कॉलेज रांची में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और शुल्क
इस सत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है। बिना किसी विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है। यदि कोई विद्यार्थी इस तिथि तक फॉर्म भरने से चूक जाता है, तो वह 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 से 25 जून तक फॉर्म भर सकता है। परीक्षा शुल्क की बात करें तो परीक्षार्थियों को कुल 2200 रुपये जमा करने होंगे, जिसमें 1000 रुपये परीक्षा शुल्क, 1000 रुपये लोकल लेवी शुल्क, 100 रुपये मार्क्सशीट शुल्क और 100 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क शामिल हैं।