Home » Ranchi News: रांची में तेज रफ्तार वॉल्वो कार हादसा, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग बाल-बाल बचे

Ranchi News: रांची में तेज रफ्तार वॉल्वो कार हादसा, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग बाल-बाल बचे

Ranchi News: घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज किया गया।

by Reeta Rai Sagar
Volvo car crashes into a pole near Ramdayal Munda Park in Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामदयाल मुंडा पार्क के पास पोल से टकराई कार, चालक घायल

Ranchi: रांची के मोरहाबादी इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब सैकड़ों लोग रामदयाल मुंडा पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी राजकीय अतिथिशाला की ओर से तेज रफ्तार में आती एक वोल्वो कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और एक पोल से जा टकराई।

तेज रफ्तार से हादसा, कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद कोई भी व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना में कार चालक को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज किया गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मोरहाबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाने का काम किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कार में किस कारण से अनियंत्रित होकर पोल से टकराई। यह घटना एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के खतरे को उजागर करती है।

Related Articles