Home » Ranchi wall collapse : रांची में दीवार बनी काल: भारी बारिश में गिरी घर की दीवार, पांच वर्षीय बालक की मौत, मां गंभीर

Ranchi wall collapse : रांची में दीवार बनी काल: भारी बारिश में गिरी घर की दीवार, पांच वर्षीय बालक की मौत, मां गंभीर

Jharkhand News : चैनगड़ा गांव में देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, बारिश ने ली मासूम की जान

by Rakesh Pandey
Dead Body Found Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झरखंड की राजधानी रांची से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा गांव में देर रात मूसलाधार बारिश के कारण एक घर की पुरानी दीवार ढह गई, जिससे पांच वर्षीय मासूम बालक युवराज मुंडा की मौत हो गई। इस हादसे में बच्चे की मां, मिनी देवी, गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब घटी जब मां और बेटा अपने कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे और अचानक जर्जर ईंटों से बनी दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

Ranchi wall collapse : मायके में रह रही थी मां, बारिश बनी कहर

मिली जानकारी के अनुसार, मिनी देवी अपने पति माना मुंडा से अलग होकर पिछले एक महीने से अपने मायके चैनगड़ा में रह रही थीं। अपने पांच वर्षीय बेटे युवराज के साथ वह यहीं पर जीवन गुजार रही थीं। बुधवार की रात, जब दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे, तभी तेज बारिश के चलते अचानक दीवार धराशायी हो गई। दीवार के मलबे के नीचे दबने से युवराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी मां गंभीर चोटों के कारण दर्द से कराह उठीं।

Ranchi Incident : सोसई में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में शोक की लहर

घटना की खबर मिलते ही सोसई में रह रहे परिजन तुरंत चैनगड़ा पहुंचे। उन्होंने तत्काल मिनी देवी और युवराज को मलबे से निकाला और वापस सोसई ले गए। जहां गुरुवार को नम आंखों से युवराज का अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। हर कोई इस असामयिक मौत से स्तब्ध है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा है।

Ranchi Incident : जर्जर दीवारों से खतरा, प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता

यह दुखद घटना एक बार फिर पुरानी और कमजोर दीवारों से होने वाले खतरे को उजागर करती है। भारी बारिश के मौसम में ऐसी जर्जर दीवारें किसी भी समय गिर सकती हैं और जानलेवा साबित हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों को चाहिए कि वे ऐसे खतरनाक भवनों की पहचान करें और लोगों को इनके प्रति सचेत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासद घटनाओं को टाला जा सके।

Read Also- Latehar Police News : लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल सिंह गिरोह के छह शातिर अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

Related Articles