RANCHI (JHARKHAND): रांची के करमटोली इलाके में जय गोस्वामी नामक युवक ने कर्ज वसूली के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जय रामगढ़ का निवासी था और करमटोली के संधू लॉज में किराए पर रह रहा था। उसका शव कमरे से बरामद हुआ। मौके से पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने मोबाइल ऐप से 2 लाख रुपये का कर्ज लेने और चुकाने के बावजूद रिकवरी एजेंट द्वारा लगातार पैसे की मांग और धमकियों से परेशान होने की बात लिखी है। एजेंट उसे व्हाट्सएप कॉल कर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। सुसाइड नोट में जय ने माता-पिता के लिए संदेश भी छोड़ा कि मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका। पुलिस का मानना है कि कर्ज वसूली की धमकियों से परेशान होकर जय ने यह कदम उठाया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO:Kalpana Soren : कल्पना सोरेन की दो टूक– योजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर दिखें