Home » Ranchi city beautification : रांची के चौक-चौराहों का होगा ब्यूटीफिकेशन, कचहरी चौक से होगी शुरुआत

Ranchi city beautification : रांची के चौक-चौराहों का होगा ब्यूटीफिकेशन, कचहरी चौक से होगी शुरुआत

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राजधानी रांची के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए जुडको को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रांची शहर को उसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप विकसित करने के लिए परियोजनाओं को तेजी से लागू करने की बात कही। उनका कहना था कि इस प्रक्रिया की शुरुआत कचहरी चौक से की जाएगी, जो शहर का एक प्रमुख क्षेत्र है।

कचहरी चौक का विकास और सौंदर्यीकरण

शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में जुडको की ओर से कचहरी चौक और उपायुक्त कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन देखकर प्रधान सचिव ने कहा कि कचहरी चौक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का विकास जल्द शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में समेकित विकास की योजना बनाई जाए, जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, फुटपाथ का निर्माण, ड्रेनेज व्यवस्था, और एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।

वाकिंग मार्केट और पार्क की योजनाएं

इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि सरकारी खाली जमीनों और पुराने सरकारी भवनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, जिसमें जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध जनसुविधाओं का उल्लेख किया जाए। इनमें वाकिंग मार्केट, पार्क, वृक्षारोपण, और उचित लाइटिंग की व्यवस्था शामिल होनी चाहिए। इन उपायों से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्रों का दृश्य न केवल आकर्षक बनेगा, बल्कि यहां आने वाले नागरिकों के लिए सुविधाजनक भी होगा।

बेतरतीब तारों का व्यवस्थित करना

सुनील कुमार ने शहर में फैले बेतरतीब बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के लिए उर्जा विभाग के साथ मिलकर योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने एलपीएन शाहदेव चौक से कांके मार्ग तक के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एक रिपोर्ट बनाने का सुझाव भी दिया।

प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण

प्रधान सचिव ने कचहरी चौक के बाद रांची के अन्य प्रमुख इलाकों जैसे अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, बरियातु, रिम्स चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक, करमटोली, मोराबादी और अन्य प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के लिए जोनवार प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

Related Articles