अपनी प्यारी सी मुस्कान और भूरी आंखों से सालों तक लोगों के दिल की ‘रानी’ बनकर रहने वाली रानी मुखर्जी आज भी अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब, उनकी फिल्में कम आती हैं, पर एक समय था जब रानी मुखर्जी को लेकर लोग दीवाने थे। फिल्मी करियर में उन्होंने काफी उम्दा काम किया, लेकिन जब बात पर्सनल लाइफ की आती है तो रानी ने उसे हमेशा कैमरे से दूर ही रखा है। हालांकि, ऐसे भी मौके रहे हैं, जब रानी ने अपने परिवार के बारे में दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। ऐसा ही एक किस्सा है उनके जन्म का, जब वे अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थीं।
दरअसल, जब रानी मुखर्जी का जन्म हुआ था तब वे हॉस्पिटल में एक पंजाबी परिवार के साथ एक्सचेंज हो गई थीं। एक पुराने इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कहा, “जब मैं पैदा हुई थी तब मैं एक पंजाबी परिवार के कमरे में फंस गई थी। फिर मेरी मां वहां गई और मुझे वहां से लेकर आईं। दरअसल ये काफी मजेदार किस्सा है। मेरी मां ने अपनी गोद में बच्चे को देखा और कहा- ये मेरा बच्चा नहीं है। इसकी आंखें भूरी नहीं है, जबकि मेरी बेटी कि आंखें भूरी हैं। जाओ और ढूंढो मेरी बच्ची को।”
“जब मेरी मां मुझे ढूंढने लगी, तब उन्हें एक पंजाबी परिवार नजर आया जिनके घर आठवीं बार बेटी हुई थी। मैं वहीं थी। आज भी मेरे पेरेंट्स इस बात के मजे लेते हैं और कहते हैं- तुम असल में पंजाबी हो। मेरी गलती थी कि तुम हमारे घर में आ गई।” शायद पंजाबी परिवार के साथ एक्सचेंज होने का असर आज भी रानी मुखर्जी पर है। वे इस बात को एडमिट करती हैं कि उनमें पंजाबी इन्फ्लुएंस है।
पंजाबी से हुई है रानी की शादी
मालूम हो, रानी मुखर्जी का जन्म कृष्णा मुखर्जी और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम मुखर्जी के घर हुआ था। उनका एक बड़ा भाई राजा मुखर्जी है। एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर अयान मुखर्जी, रानी के कजिन्स हैं। वैसे पंजाबी परिवार में एक्सचेंज हो जाना, शायद रानी के लिए संयोग ही था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी शादी आदित्य चोपड़ा से हुई है, जो कि एक पंजाबी हैं। दोनों ने अप्रैल 2014 में शादी की थी और उनकी एक बेटी आदिरा भी हैं।
हाल ही में हुईं आईफा से सम्मानित
वहीं वर्क फ्रंट पर रानी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए छाई हुई हैं। उन्हें इस फिल्म में अपनी जानदार परफॉरमेंस के लिए आईफा अवार्ड सम्मान समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया था। फिल्म में रानी ने नॉर्वे में रहने वाली एक भारतीय प्रवासी का किरदार निभाया था जो अपने बच्चे की कस्टडी के लिए पूरे देश से लड़ जाती है। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।