Home » DDU: रेट-2024 की परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न, दूसरे दिन शामिल हुए 84% विद्यार्थी

DDU: रेट-2024 की परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न, दूसरे दिन शामिल हुए 84% विद्यार्थी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में रेट-2024 की परीक्षा आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही। सुबह और शाम दोनों सत्रों में कुल 84 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और अभ्यर्थियों से परीक्षा की व्यवस्था और प्रश्नपत्रों के बारे में बातचीत की।

सुबह के सत्र में कुल 12 विषयों की हुई परीक्षा

प्रातः सत्र में कुल 12 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, गणित, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, वाणिज्य और हिंदी शामिल थे। इस सत्र में 2116 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1774 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जिससे 83.83 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

शाम के सत्र में रही 85.84% उपस्थिति

सायं सत्र में 10 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शनशास्त्र, उर्दू, रक्षा अध्ययन, विधि और शारीरिक शिक्षा शामिल थे। इस सत्र में 1109 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 952 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, और उपस्थिति 85.84 प्रतिशत रही।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा में देश भर से परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आना विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। नए शोधार्थियों का विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत किया जाएगा।

Related Articles