Home » RANCHI NEWS: हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, सीएम ने दिया ये संदेश

RANCHI NEWS: हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, सीएम ने दिया ये संदेश

by Vivek Sharma
यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़, हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को रथयात्रा पर आस्था का अद्भुत जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा मंदिर परिसर से विधिपूर्वक निकाली गई। रथ खींचने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। बड़कागढ़ क्षेत्र भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। वहीं प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह देखने लायक था। इससे पहले सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।

जैसे ही मंदिर के पट खोले गए, दोपहर बाद सबसे पहले भगवान गरुड़ की प्रतिमा को मंदिर से बाहर लाया गया। इसके बाद विधि-विधान के साथ भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को पुजारियों द्वारा बाहर लाया गया। ढोल-नगाड़ों, भेर और शंखध्वनि के बीच तीनों विग्रहों को भक्तों के जयघोष के साथ रथ पर विधिपूर्वक विराजमान कराया गया। मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर एक विशाल रथ खड़ा था, जहां भक्तों की जय-जयकार और पारंपरिक संगीत की गूंज के बीच भगवान की प्रतिमाओं को रथ तक ले जाकर रथ पर सवार किया गया।

प्रभु के जय घोष से गूंजा इलाका

वहां लगभग एक घंटे तक मंत्रोच्चार और विशेष पूजन हुआ। इसके बाद जैसे ही रथयात्रा प्रारंभ हुई, ‘जय जगन्नाथ’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा और हजारों श्रद्धालु मौसीबाड़ी की ओर रथ खींचते गए। रथ खींचने को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। कई श्रद्धालु नंगे पांव रथ खींचते नजर आए। रथ यात्रा मार्ग में सेवा शिविर लगाए गए थे। रथ खींचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल, शरबत और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। मौसीबाड़ी पहुंचने पर भगवान का स्वागत विशेष पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया। यहां पर भगवान एक सप्ताह तक विश्राम करेंगे। घूरती रथ यात्रा के दिन प्रभु वापस मंदिर लौटेंगे।

सीएम ने भेजा संदेश

सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है। हर साल मैं वहां उपस्थित होता था। अभी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूं। भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आएं और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाएं रखें। भगवान जगन्नाथ सभी का कल्याण करें, धन्यवाद, जोहार!’

READ ALSO : RANCHI SADAR NEWS: सदर अस्पताल में आई मैमोग्राफी मशीन, जानें किस बीमारी का होगा इलाज


Related Articles