Home » RANCHI NEWS: रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

RANCHI NEWS: रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन की तैयारी को लेकर बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची के रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह 3 जुलाई को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी प्रोटोकॉल और कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य अतिथियों के स्वागत और प्रोटोकॉल के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी हों। सभी संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्यों को समन्वय के साथ निष्पादित करने को कहा गया।

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर

उद्घाटन समारोह के दिन यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने पुलिस एवं यातायात विभाग को भीड़ प्रबंधन, वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। समारोह स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं। समारोह स्थल पर पेयजल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, शहर व ग्रामीण एसडीपीओ सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: रांची नगर निगम में उच्चस्तरीय बैठक, गंदगी फैलाने वालों पर अब सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

Related Articles