चक्रधरपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर लगातार हो रही बारिश ने रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट की पार्किंग पूरी तरह से डूब गया है। इस पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलें और चार पहिया वाहन लबालब पानी के अन्दर डूब चुके हैं।

पानी के ऊपर नजर आ रहीं मोटरसाइकिल की हैंडिलें
तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के समीप पानी पूरी तरह से भर चुका है, पानी के ऊपर आपको सिर्फ मोटरसाइकिल के हैंडल नजर आ रहे होंगे और वहीं कार की छत भी नजर आ रही होगी। लगातार हो रही बारिश ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन का क्या हाल बना दिया है। यह चर्चा का विषय बन गया है।

Rourkela Railway Station : रेलवे की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
स्टेशन पर पानी के नजारे को देखकर लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि रेलवे ने अपने स्टेशन में जल निकासी की ऐसी क्या व्यवस्था की है। पूरा का पूरा स्टेशन का पार्किंग ही डूब जा रहा है और स्टेशन के पार्किंग के डूबने से यात्रियों के कीमती वाहन भी डूब कर खराब हो रहे हैं।

Rourkela Railway Station : सेकेंड एंट्री गेट से आवागमन हुआ मुश्किल
जो रेल यात्री सेकेंड एंट्री से आवागमन करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सीढियों से उतरकर नीचे जा ही नहीं पा रहे हैं। पार्किंग एरिया में साढ़े तीन से लेकर चार फीट तक पानी भरा हुआ है। तस्वीरें बेहद ही सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि रेलवे के द्वारा जो इंजीनियरिंग की जाती है उसमें जल निकासी को लेकर किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जाती है।

Rourkela Railway Station : अमृत भारत स्टेशनों में शामिल है राउरकेला
रेलवे का अंडर पास ब्रिज हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह कहीं ना कहीं लगातार बारिश में पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। सबसे खास बात यह है कि चक्रधरपुर रेल मंडल का राउरकेला रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत मॉडल स्टेशन के रूप में करोड़ों रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। यहां इस स्टेशन में कई तरह की सुविधा देने की बातें रेलवे के द्वारा की जा रही है। लेकिन जिस तरह से स्टेशन के पार्किंग में ही भारी जल जमाव की तस्वीर आई है उसे साफ है कि रेलवे के द्वारा स्टेशन के विकास को लेकर गंभीरता से इंजीनियरिंग विभाग काम नहीं कर रहा है।
भुगत रहे यात्री, स्टेशन प्रबंधन बेपरवाह
जलजमाव का खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है। एसी में बैठकर इंजीनियरिंग विभाग के लोग सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहे हैं। यही वजह है कि जमीनी हकीकत कुछ और है। इस बीच, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टेशन पर जाने से पहले मौसम की जानकारी लें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
रेलवे स्टेशन की दुर्दशा
- पार्किंग एरिया में पानी भरने से यात्रियों के वाहन डूबे।
- सेकेंड एंट्री से प्लेटफॉर्म तक आवागमन करना मुश्किल।
- जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण समस्या उत्पन्न हुई।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास
- राउरकेला रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- करोड़ों रुपए की लागत से स्टेशन का विकास किया जा रहा है।
- योजना के तहत स्टेशन में कई तरह की सुविधाएं दी जानी हैं।
रेलवे की चुनौती
- जल निकासी की व्यवस्था में सुधार करना होगा।
- यात्रियों को सुविधाएं देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।
- स्टेशन के विकास के लिए इंजीनियरिंग विभाग को गंभीरता से काम करना होगा।