Home » RBI Recruitment: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

RBI Recruitment: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

 

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि RBI ने कुल 450 असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है । इसके लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है। जो भी आरबीआई असिस्टेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतित तिथि 4 अक्टूबर है। सिलेक्शन होने पर 20,700 रुपए से 55,700 रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

 

अप्लाई करने के लिए जानिए क्या है योग्यता: 

 

भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके तहत इन पद के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 1 सितंबर, 2023 तक किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी न्यूनतम अंकों की जरूरत नहीं है। लेकिन ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं भूतपूर्व सैनिकों की बात करें, तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री या मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कम से कम 15 वर्षों का डिफेंस सर्विस का अनुभव होना चाहिए।

 

भाषा का होना चाहिए नॉलेज

 

उम्मीदवारों के पास किसी विशेष भर्ती कार्यालय में किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए उस भाषा का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले राज्य की भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।

 

RBI असिस्टेंट का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा

 

RBI असिस्टेंट के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 1 सितंबर तक 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब यह हुआ कि जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 सितंबर 1995 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ हो। साथ ही सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Related Articles