क्राइम डेस्क : आतंकवादी ने ई-मेल करके मुंबई के शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। धमकी 23 नवंबर को मेल करके दी गई। साथ ही ऐस नहीं करने के लिए एक बिलियन डॉलर की मांग की गई।
सहार पुलिस ने दर्ज किया केस
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी को लेकर सहार पुलिस ने केस दर्ज किया है। मेल में 48 घंटे के भीतर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन नहीं देने पर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसको देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 385 और 505(1)(b) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने पता चलगाया आईपी एड्रेस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने उस आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है, जिससे धमकी वाला मेल भेजा गया है। इसके बाद पुलिस उस शख्य का पता लगाने में जुटी है, जिसने धमकी वाला मेल किया है।