Home » Cash On Query: एथिक्स कमेटी ने 6-4 के बहुमत से महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की

Cash On Query: एथिक्स कमेटी ने 6-4 के बहुमत से महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की

by Rakesh Pandey
महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: कैश फाॅर क्वेरी मामले में TMC की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरूवार काे एथिक्स कमेटी की बैठक में 10 में से 6 मेंबर्स ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया। महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला काे रिपाेर्ट शुक्रवार 10 नवंबर काे सौंपी जाएगी।

कानून के जानकार बताते हैं कि स्पीकर बिड़ला ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। हालांकि कमेटी के जिन 4 सदस्यों ने महुआ के निष्कासन का विरोध किया, उन्होंने रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और गलत बताया। हैरान करने वाली बात यह है कि महुआ मोहित तारा को निष्पादित करने के लिए कांग्रेस के सदस्य ने भी वोट किया है। इसका खुलासा बीजेपी सांसद और कमेटी मेंबर अपराजिता सारंगी ने किया। उन्होंने ने बताया कि कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर ने सच का साथ दिया। म

एथिक्स कमेटी ने कठोर सिफारिश की- बीएसपी सांसद
वहीं एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर कमेटी के मेंबर व बसपा के सांसद दानिश अली ने चेयरमैन विनोद सोनकर और भाजपा सदस्यों पर कार्यवाही को लीक करने और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। दानिश ने यह भी कहा कि कमेटी ने महुआ को लेकर जो सिफारिश की है वह बेहद कठोर है। उन्होंने कहा कि कमेटी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

सीपीएम ने टीएमसी पर बोला हमला:

इस मामले में सीपीएम ने TMC पर हमला बोला है। सीपीएम ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को इस मामले में बात करने में शर्म आ रही है। सीपीएम नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि महुआ मामले के सामने आने के कई दिन बाद अभिषेक बनर्जी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया। क्योंकि महुआ अडाणी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलती हैं तो टीएमसी उन पर (महुआ मोइत्रा) कोई कमेंट नहीं करती। इसलिए उसने इस मामले में खुद को महुआ से अलग कर लिया है।

महुआ ने स्पीकर को पत्र लिख दर्ज कराई शिकायत:

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लीक होने पर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर बिड़ला को लेटर लिखकर शिकायत दर्ज कराई। अपने पत्र में महुआ मोइत्रा ने कहा कि एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने कमेटी की रिपोर्ट पब्लिश कर दी। यह लोकसभा के नियमों का उल्लंघन है। इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि जिस चैनल में यह खबर चल रही वो अडाणी ग्रुप का है।

जानिए क्या है पूरा मामला:
भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया था कि संसद में सवाल करने के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने नजदीकी कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसके बाद उन्होंने संसद में ज्यादा सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए पूछे।

दुबे के इस दावे के बाद दर्शन हीरानंदानी ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि हां, उन्होंने मोइत्रा को पैसे और महंगे गिफ्ट दिए हैं। यह भी कहा गया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए सवाल किए। संबंधित शिकायत को मुस्कान दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सोप जिसके बाद अध्यक्ष ने इस जांच के लिए एथिक्स कमेटी को भेज दिया। हांलाकि इन आरोपों को खारिज करते हुए मोइत्रा ने कहा है कि दवाब में हीरानंदानी बोल रहे हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोग्य बुनियाद हैं।

सीबीआई के पास गया मामला:

बताया जा रहा है कि यह मामला सीबीआई के पास भी पहुंच गया है। इस संबंध में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”लोकपाल ने मेरी शिकायत पर, राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने की आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आज सीबीआई जांच का आदेश दिया।’’ हालांकि लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

READ ALSO : USA में लगातार तीसरी बार न्यू जर्सी के सीनेटर बने विन गोपाल, जानें कौन है यह भारतवंशी?

Related Articles