रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अंतर्गत रांची जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए कुल 331 पदों पर संविदा आधारित नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 10 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइटों www.ranchi.nic.in या www.sadarhospital.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अस्थाई होगी नियुक्ति
यह बहाली जिले की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत की जा रही है। संविदा पदों में एएनएम, जीएनएम/स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, काउंसलर, कुक, डॉक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। सभी नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी आधार पर होंगी और चयन मेरिट सूची व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का यह कदम राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2025
आवेदन माध्यम: केवल ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट: www.ranchi.nic.in / www.sadarhospital.com
इन पदों पर होगी नियुक्ति
एएनएम (आसीएच) – 72 पद
जीएनएम/स्टाफ नर्स (आरसीएच) – 17 पद
बीडीएम (आरसीएच) – 4 पद
जीएनएम (जिला एनसीडी क्लीनिक) – 2 पद
जीएनएम (सीएचसी एनसीडी क्लीनिक) – 4 पद
लैब टेक्नीशियन (जिला सीएचसी क्लीनिक) – 14 पद
काउंसलर (एनसीडी सीएचसी) – 11 पद
पुनर्वास कार्यकर्ता (एनपीएचईसी) – 8 पद
जीएनएम/स्टाफ नर्स (एनपीएचईसी) – 4 पद
काउंसलर (आरएमएनसीएच+ए) – 2 पद
फार्मासिस्ट (आयुष) – 2 पद
पोषण परामर्शदाता (एमटीसी) – 5 पद
एएनएम (एमटीसी) – 6 पद
जीएनएम/स्टाफ नर्स (एसएनसीयू) – 18 पद
जीएनएम/स्टाफ नर्स (एनबीएसयू) – 8 पद
एएनएम (आरबीएसके) – 2 पद
फार्मासिस्ट (आरबीएसके) – 25 पद
नेत्र सहायक (आरबीएसके) – 3 पद
एनएनएम यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 76 पद
स्टाफ नर्स-यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 11 पद
फार्मासिस्ट-यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 6 पद
लैब टेक्नीशियन-यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 6 पद
फार्मासिस्ट-यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 4 पद
स्टाफ नर्स-यूपीएचसी (एनयूएचएम) – 8 पद
लैब टेक्नीशियन-यूसीएचसी (एनयूएचएम) – 4 पद
काउंसलर (जिला एनसीडी क्लीनिक) – 1 पद
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (एनएमएचपी) – 1 पद
मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता (एनएमएचपी) – 1 पद
जीएनएम/स्टाफ नर्स (आरबीएसके डीईआईसी) – 1 पद
लैब टेक्नीशियन (आरबीएसके डीईआईसी) – 1 पद
डेंटल टेक्नीशियन (आरबीएसके डीईआईसी) – 1 पद
रसोइया (एमटीसी) – 1 पद
चिकित्सक मेडिकल अॉफिसर (एनटीईपी) – 1 पद
एसटीएस (एनटीईपी) – 1 पद