Home » RSMSSB: राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, 3646 पदाें के लिए 8 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

RSMSSB: राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, 3646 पदाें के लिए 8 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर : नाैकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जारी नाेटिफिकेशन के तहत महिला हेल्थ वर्कर के कुल 2058 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1865, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 94 पद शामिल होंगे। राजस्थान में नर्स के 1588 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1400 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र, जबकि 188 पद अनुसूचित क्षेत्र के होंगे। अावेदन शुल्क की बात करें ताे जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

जानिए क्या है योग्यता व आयुसीमा

जारी नाेटिफिकेशन के तहत ANM की भर्ती में 10वीं पास और ANM कोर्स करने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। राजस्थान में नर्स के पदों पर निकली भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा आवेदन कर सकते हैं। इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन भर सकते हैं। राजस्थान में तीन हजार से ज्याद पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के 3646 पदों पर रिटन टेस्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 13 हजार 15000 सैलरी दी जाएगी। जबकि नर्स के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार 19000 तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

:: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

:: जिसके के लिए उन्हें www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर उन्हें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा।

:: उसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर SSO ID और पासवर्ड डालकर फॉर्म भर सकते हैं।

:: जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

:: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स भर्ती के लिए आवेदन 8 अगस्त तक किया जा सकता है। वहीं भर्ती की परीक्षा इसी साल सितम्बर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Read Also;Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार शिक्षक भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Read Also;RSMSSB Recruitment 2023 : राजस्थान में 5,388 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 26 जुलाई अंतिम तिथि, जानिए कौन कर सकता है आवेदन और कब होगी परीक्षा

 

Related Articles