Home » RANCHI RAIN ALERT: बारिश को लेकर रेड अलर्ट पर जिला प्रशासन ने कसी कमर, जानें क्या हैं तैयारी

RANCHI RAIN ALERT: बारिश को लेकर रेड अलर्ट पर जिला प्रशासन ने कसी कमर, जानें क्या हैं तैयारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): मौसम विभाग द्वारा 19 जून को भारी बारिश, तेज हवाओं और संभावित आपदा को लेकर जारी रेड अलर्ट के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने सभी विभागों और नागरिकों को आपातकालीन तैयारियों के लिए निर्देश दिया है। जिला पंचायती राज अधिकारी को आदेश दिया गया हैं कि वे सभी मुखिया समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रेड अलर्ट की जानकारी और सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार करें। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई है।

त्वरित कार्रवाई के लिए रहे तैयार

जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की निगरानी करने और मौसम की स्थिति के अनुसार स्कूल बंद करने या ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल परिसरों में जलभराव या अन्य जोखिम की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही आरएमसी और नगर निकायों को जाम नालियों, गिरे पेड़ों और जलजमाव की स्थिति पर नजर रखने और जल निकासी व्यवस्था सुधारने को कहा गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था को रखें दुरुस्त

यातायात विभाग और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने और वैकल्पिक मार्गों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, घरों में जरूरी सामग्री तैयार रखें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन से संपर्क करें। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार है।

स्कूलों को बंद रखने का आदेश

भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर उपायुक्त ने जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालयों में KG से क्लास 12 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि जिला को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। जिसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। 



Related Articles