पटना/Reins of RJD: राष्ट्रीय जनता दल ने 5 जुलाई शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पार्टी को बढ़िया से हैंडल कर रहे हैं। इसके बाद से कयास लगाये जाने लगे कि राजद के अगले ‘बॉस’ तेजस्वी ही होंगे। राजद की कमान तेजस्वी यादव को कब सौंपी जाएगी, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे।
बता दें कि पिछले कई वर्षों से लालू यादव बीमार चल रहे हैं। वो किडनी की बीमारी से परेशान थे। हालांकि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी देकर जान बचा ली है, लेकिन वो पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि आज भी उम्मीदवारों के चयन हो या फिर सरकार में भूमिका सब लालू यादव से ही पूछकर की जाती है। वो बीमार रहें हो या फिर जेल में, तेजस्वी यादव व अन्य वरीय नेता दिल्ली जाकर उनसे राय लेते थे।
Reins of RJD: तेजस्वी को घर से चुनौती
तेजस्वी यादव के हाथ में लालू प्रसाद यादव पार्टी की कमान देने की बात कई बार कर चुके हैं। लेकिन उनके सामने कई चुनौती सामने आ जाती है। सबसे बड़ी चुनौती परिवार में भी हैं। तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव कई बार खुलकर तेजस्वी यादव के निर्णय का विरोध कर चुके हैं। वहीं 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने कई जगहों पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया था। चुनाव प्रचार में सिर्फ तेजस्वी के जाने को लेकर भी सवाल उठाए गए थे।
वहीं लालू प्रसाद यादव चाहते थे कि तेजस्वी यादव पूरी तरीके से राजनीति में परिपक्व हो जाएं तब उसे पार्टी की कमान दी जाए। दूसरी बार नीतीश कुमार, बीजेपी के साथ गए तो उस समय राजद के पांच विधायक पार्टी छोड़कर जेडीयू और बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन पार्टी में इस टूट को तेजस्वी यादव नहीं रोक पाए। साथ ही उनको ये भी पता था कि पार्टी के कुछ नेता एनडीए के नेताओं के संपर्क में हैं इसके बावजूद वह उन नेताओं को अपने पाले में एकजुट नहीं रख पाए।
Reins of RJD: बीजेपी ने साधा लालू परिवार पर निशाना
तेजस्वी यादव के हाथों में पार्टी की कमान के मसले पर बीजेपी ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि राजद का स्थापना दिवस समारोह है यानी जंगल राज का स्थापना दिवस मनाया गया है। भाजपा प्रवक्ता ने लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि उनको सत्ता का इतना मोह है कि अपने पुत्र के लिए भी अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। भाई-भाई के लिए सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं, बहन-भाई के लिए सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं।
Reins of RJD: जदयू का तेजस्वी पर निशाना
जदयू राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बहाने तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहा है। जदयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की स्थिति बहुत ही कश्मकश वाली हो गई है। अपनी ताकत का इस्तेमाल करके वह तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम तो बनवा दिए नेता प्रतिपक्ष भी बनवा देते हैं, लेकिन जब संगठन के नेतृत्व की बात आती है तू लाल यादव को इस बात का पता है कि तेजस्वी यादव पर जितना भ्रष्टाचार का एलिगेशन चल रहा है कोई नहीं जानता कि उन्हें कब न्यायिक हिरासत में जाना पड़े।
वहीं तेजस्वी यादव को लेकर भाजपा और जदयू के नेताओं के बयान पर राजद की तरफ से भी जवाब दिया गया है। पार्टी की प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि बीजेपी और जदयू के लोगों को हमेशा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सपने में नजर आते हैं। साथ ही बिना लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नाम लिए इन लोगों को अन्न का एक दाना भी नहीं पचता है। यही कारण है कि उन्हें हर चीज में इन्हीं दोनों लोगों की याद आती है।
Read also:- कीर स्टार्मर बने ब्रिटेन के नए पीएम, एंजेला टेनर को बनाया उपप्रधानमंत्री