Home » Delhi News : डीप टेक और AI के युग में छलांग को तैयार रिलायंस, बोले मुकेश अंबानी- ‘पिता से सीखा भविष्य पर फोकस करना’

Delhi News : डीप टेक और AI के युग में छलांग को तैयार रिलायंस, बोले मुकेश अंबानी- ‘पिता से सीखा भविष्य पर फोकस करना’

रिलायंस की इस नई रणनीति से संकेत मिलता है कि नए क्षेत्रों में निवेश न सिर्फ भारत में तकनीकी क्रांति को गति देगा, बल्कि यह ग्लोबल स्तर पर भी भारत को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के केंद्र में ला सकता है।

by Rakesh Pandey
Mukesh Ambani
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दशक में एआई (Artificial Intelligence) और डीप टेक्नोलॉजी (Deep Technology) के क्षेत्र में नए युग की ओर छलांग लगाने को तैयार है। अंबानी का कहना है कि उन्होंने अपने पिता धीरूभाई अंबानी से सीखा है- भविष्य के बिजनेस पर फोकस करना और जोखिम उठाना ही असली सफलता की कुंजी है।

अंबानी ने क्या क्या कहा?

  • AI और Deep Tech में एंट्री: मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब एआई व डीप टेक्नोलॉजी के युग में प्रवेश कर रही है, जो भारत को टेक्नोलॉजी का यूजर नहीं, इनोवेटर बनाएगा।
  • पिता से मिली प्रेरणा: अंबानी ने बताया कि उनके पिता धीरूभाई ने उन्हें सिखाया था कि भविष्य के बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए, न कि केवल वर्तमान पर।
  • जियो का रिस्क सबसे बड़ा: जियो लॉन्च को अब तक का सबसे बड़ा रिस्क बताते हुए अंबानी ने कहा कि वह जोखिम लेने से नहीं डरते। इसी सोच ने उन्हें सफलता दिलाई।
  • नए युग की तैयारी: रिलायंस की अगली रणनीति डिजिटलीकरण से आगे बढ़ते हुए डीप टेक, एआई और भविष्य की टेक्नोलॉजी को अपनाने की होगी।
  • टीम और संस्कृति पर फोकस: अंबानी ने कहा कि सही लोग, मजबूत संस्कृति और स्पष्ट लक्ष्य किसी भी कंपनी की सफलता का मंत्र है।

रिलायंस का ग्लोबल प्लान

रिलायंस की इस नई रणनीति से संकेत मिलता है कि कंपनी अब केवल टेलीकॉम, रिटेल या एनर्जी में सीमित नहीं रहेगी। AI, Machine Learning, Robotics और Deep Tech जैसे क्षेत्रों में निवेश न सिर्फ भारत में तकनीकी क्रांति को गति देगा, बल्कि यह ग्लोबल स्तर पर भी भारत को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के केंद्र में ला सकता है।

Read Also- Chaibasa News : घर से एक माह पहले हुई थी लाखों की चोरी, सामान सहित दो हुए गिरफ्तार

Related Articles